क्वार्टर में रोहड़ू के एसई की लाश

कमरे में मृत पड़े मिले बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता, छानबीन जारी

रोहडू – वृत रोहड़ू में कार्यरत बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा उनके कमरे में रविवार दोपहर मृत अवस्था में मिले। जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता गंगटोली में बिजली बोर्ड की कालोनी में रहते थे। वह कमरे में अकेले ही रहते थे। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे बिजली बोर्ड के कर्मचारी उनसे मिलने गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देकर तक दरवाजा खटखटाने के बाद कर्मियों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा दरवाजे को तोड़कर अंदर गई। घर में अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहडू़ भेजा है। अधीक्षण अभियंता हमीरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता घर में मृत अवस्था में मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राहेड़ू लाया गया है, लेकिन रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पोस्मार्टम नहीं हो सका। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!