खठवीं-डल्याहु मार्ग पर जरा बच के

 

धनेड़ – धनेड़ से वाया खठवीं, डल्याहु, फरनोहल, बाड़ी घरान, मसियाणा संपर्क मार्ग खस्ताहाल है। हर तरफ  सड़क पर बजरी ही बजरी बिखरी पड़ी है। नालियों का नामोनिशान नहीं है, फिर भी लोक निर्माण विभाग गहरी नींद सोया हुआ है। कहीं-कहीं तो सड़क पर एक-एक फुट के गहरे गड्ढे बन गए हैं। अब यह पता नहीं चल पाता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। इस टूटी-फूटी सड़क पर वाहन चलाना किसी मुसीबत से कम नहीं, न ही राहगीरों का चलना इस सड़क पर सुरक्षित है। सड़क पर बिखरी बजरी दोपहिया वाहनों के लिए मुसीबत बनी हुई है, क्योंकि बजरी पर से स्किड होकर दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। नूरपुर हादसे के बाद स्कूल प्रबंधक व अभिभावक भी परेशान हैं, क्योंकि सड़क की हालत ऐसी है कि जरा सी चूक भी हादसे मे बदल सकती है। स्कूल प्रबंधक अनिल शर्मा व पीएस वर्मा, प्रधान जोगिंद्र सिंह कंवर, उपप्रधान अनिल कुमार, प्रधान चंपा देवी, बीडीसी सदस्य कल्पना चोपड़ा व अन्य इलाकावसियों की लोक निर्माण विभाग से मांग है कि अतिशीघ्र इस सड़क की हालत सुधारी जाए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!