खरपाणा सड़क को एक लाख

नालागढ़ —नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का समुचित एवं एक समान विकास होगा और गांवों की समस्याओं व ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने नंड पंचायत के तहत संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान किए, जिनमें खरपाणा गांव की संपर्क सड़क के लिए एक लाख, कांगू टिक्कर से ग्वाहा लिंक रोड के लिए डेढ़ लाख, गाबर मोड़ से हरियाली गांव तक 40 हजार रुपए शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को सड़क, पानी की सुविधा से जोड़ा जाएगा और मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करके हलके को मॉडल विस क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। नंड पंचायत के खरपाणा गांव पहुंचने पंर विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और समस्याओं व मांगों का पिटारा उनके समक्ष रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सड़क व पानी की समस्या को प्रमुखता से रखा, जिस पर सड़क के लिए विधायक ने तुरंत धन का प्रावधान किया और पानी की समस्या को भी जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष जगननाथ, पूर्व प्रधान रामगोपाल, शेर सिंह, विजय पाल, कै.सिकंदर सिंह, जयपाल, बीडीसी अनिल, उर्मिला, विमला, कलवती, द्रोपदी, सपना आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि हर पंचायत के विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है, वहीं लोगों से भी भेंट की जा रही है और समस्याओं के अलावा उनसे मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!