खेतों में आग से फसल तबाह

बद्दी के गुल्लरवाला में शार्ट सर्किट से भड़की चिंगारी से नुकसान

बद्दी –औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निकटवर्ती गांव गुल्लरवाला में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से किसानों की लगभग 35 बीघा फसल जलकर तबाह हो गई है, जबकि दमकल कर्मियों ने समय रहते पहुंचकर आसपास के खेतों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास बिजली के तार से स्पार्किंग होने के कारण खेतों में आग लग गई। पहले तो लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती देख लोगों ने दमकल विभाग बद्दी को इसकी सूचना दी। फायर आफिसर देवेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही विभाग की एक टीम मौके पर भेजी। दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच तुरंत मोर्चा संभाला और आसपास के खेतों को आग की चपेट में आने से बचा लिया, लेकिन तब तक करीब 35 बीघा के करीब फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान गुरनाम सिंह की 20 बीघा, हंसराज की पांच बीघा, छोटूराम की पांच बीघा, श्यामलाल की एक बीघा व गुरचरण सिंह की दो बीघा भूमि पर लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। फायर आफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलते ही फौरन विभाग की एक टीम मौके पर भेज दी थी। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस हादसे में 50 हजार के करीब का नुकसान हुआ है, जबकि दमकल विभाग ने करीब दस लाख की संपत्ति जलने से बचा ली है। गांव के लोगों का आरोप है कि बिजली बोर्ड को पहले भी कई बार इस बारे सूचित किया गया था कि जो बिजली की तारें हैं, वे खेतों से कम ऊंचाई पर हैं, जिस कारण पहले भी कई बार खेतों में आग लग चुकी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!