गंदगी पर पंचायत प्रधान को पत्र

पंचरुखी -पंचरुखी में छत्र मार्ग पर फैली गंदगी, दुर्गंध, ब्लॉक चैंबर से बढ़ती परेशानी के बात को जब समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया, तो एक बार फिर प्रशासन हरकत में आ गया। पंचायत प्रधान को पत्र जारी करके गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने को कहकर कर्त्तव्य की इतिश्री कर दी। प्रशासन ने कागजी फरमान जारी करने में देर नहीं लगाई। इस पर अमल होगा या इन्हीं कागजों में दफन हो जाता है, यह आने वाले दिनों में साफ  हो जाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ की आवाज पर प्रशासन सहित लोग भी सचेत हुए।  इस विषय पर ठोस कार्रवाई की मांग बढ़ाई। बताते चलें कि व्यापारियों का गंदगीयुक्त पानी निकासी के नाली में बहता रहता है, जबकि गंदला पानी सफाई व्यवस्था के दूत खंड पंचरुखी के परिसर के गेट पर भी दुर्गंध बहती रहती है, जिस पर ही इनकी नजर नहीं पड़ती। यही कुछ व्यपारियों ने अपने कर्मियों के लिए लघुशंका के लिए शौचालय बनाए हैं व इनकी पाइप भी निकासी की नाली में फेंकी है, जिससे गर्मियों के इस मौसम में बड़ी दुर्गंध फैलती है। लोगों ने मांग की है कि निकासी की नाली बारिश के पानी को होनी जरूरी है, जबकि दुकानों, ढाबों का  गंदा  पानी इस  नाली में फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बहरहाल, ‘दिव्य हिमाचल’ की आवाज पर प्रशासन हरकत में है और कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!