गाड़ी के साथ नंबर प्लेट

By: Apr 2nd, 2018 12:06 am

गडकरी बोले, केंद्र जल्द देगा उपभोक्ताओं को राहत

नई दिल्ली— जल्द ही कार पर नंबर प्लेट कंपनी से ही लगी हुई आएगी। इसके लिए खरीददार को अलग से पैसे नहीं चुकाने होंगे, जबकि वाहन की कीमत में ही नंबर प्लेट की लागत शामिल होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। वाहनों की नंबर प्लेट इस समय विभिन्न राज्यों द्वारा अलग-अलग निर्धारित एजेंसियों से खरीदी जाती हैं। श्री गडकरी ने कहा कि हमने महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। अब मैन्युफैक्चरर्स प्लेट लगाकर देंगे और उन पर अक्षर उभारने का काम बाद में मशीन के जरिए किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी वाली नंबर प्लेट का मकसद न केवल उपभोक्ताओं को राहत देना है, बल्कि इससे विभिन्न राज्यों में यह एक समान हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यों द्वारा, जो नंबर प्लेट खरीदी जाती हैं, उनकी कीमत 800 से 40000 रुपए तक होती है। अभी नंबर प्लेट या लाइसेंस प्लेट संबंधित राज्यों के जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा जारी की जाती हैं। श्री गडकरी ने कहा कि जहां तक वाहनों की सुरक्षा का सवाल है, इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वाहन सस्ता हो या महंगा नियम सभी के लिए समान होंगे। श्री गडकरी ने कहा कि हम सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। सस्ते वाहनों के लिए, जो सुरक्षा नियम होंगे, वे लग्जरी और एसयूवी वाहनों के लिए भी होंगे। सरकार ने हाल में सभी कंपनियों के लिए जुलाई, 2019 से ड्राइवरों के लिए एयर बैग्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा 80 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार के लिए स्पीडिंग अलर्ट प्रणाली और रिवर्स पार्किंग के लिए सेंसर भी अनिवार्य किया गया है।

प्रदूषण पर समझौता नहीं

श्री गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के मोर्चे पर भी किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा, न ही इस बारे में उठाए गए कदमों को लेकर कोताही बरती जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App