गिरफ्तार आरोपी को शिमला लाई सीबीआई

कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री

शिमला – कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई शिमला लाई है। आरोपी को पिछले दिनों सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और इसके बाद आरोपी को जांच एजेंसी दिल्ली ले गई थी। अब आरोपी को शिमला लाई है। माना जा रहा है कि आरोपी को जांच एजेंसी अब घटनास्थल पर ले जाएगी। आरोपी को आईजीएमसी में दोपहर बाद मेडिकल करवाया गया। कड़ी सुरक्षा में आरोपी को वापस सीबीआई के शिमला थाने ले जाया गया। सीबीआई आरोपी को घटनास्थल पर ले जाएगी। सोमवार को आरोपी को कोटखाई ले जाया जा सकता है। इस दौरान सीबीआई कई कडि़यों को जोड़ेगी, जो कि इस अपराध सुलझाने में अहम साबित हो सकती है। सीबीआई इस मामले की जांच में चुपचाप जुटी हुई है। यही वजह है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान को जांच एजेंसी ने अभी तक उजागर नहीं किया है। जांच एजेंसी 25 अप्रैल को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी और माना जा रहा है कि इस दौरान जांच एजेंसी इसका खुलासा करेगी। सीबीआई को अभी इस मामले में कुछ औरों की भी तलाश है। पकड़े गए आरोपी के साथियों की जांच एजेंसी खोजबीन कर रही है। इसके लिए प्रदेश में जगह-जगह तलाशी करने के साथ ही राज्य से बाहर भी संभावित जगहों पर तलाशी हो रही है। छात्रा गैंगेरप-मर्डर मामले से जुड़े पुलिस लॉकअप  हत्याकांड मामले में जांच एजेंसी को वॉयस सैंपल रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इसकी रिपोर्ट भी 25 अप्रैल से पहले आ सकती है। इस केस में पूर्व आईजी जैदी, शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी सहित कुल नौ कर्मी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!