गोबिंदसागर झील में डूबा युवक, लाश की तलाश

थानाकलां— बंगाणा उपमंडल के तहत बाबा गरीब नाथ मंदिर कोलका के समीप गोबिंदसागर झील में पंजाब का युवक डूब गया। इसकी पहचान अंकित कलेर (23) पुत्र किशन दास निवासी जालंधर वन फेस के तौर पर हुई है। अभी तक युवक का कोई भी पता नहीं चल पाया है। युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जालंधर के तीन युवक शनिवार को अंकित कलेर अपने दो दोस्तों विशाल दीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जालंधर, पारस कटोरिया पुत्र तेज राज निवासी जालंधर के साथ घूमने आया हुआ था। इस दौरान बीच में रायपुर में तीनों दोस्त गोबिंदसागर झील में नहाने उतर गए, लेकिन अचानक ही अंकित कुमार का पांव फिसल गया। देखते ही देखते यह युवक गहरे पानी में चला गया। हालांकि दूसरे युवकों ने शोर भी मचाया, लेकिन तब युवक गहरे पानी में समा चुका था। स्थानीय लोगों ने भी युवक को ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!