गौरव ठाकुर स्टेट कौशल कंपीटीशन के विनर

हमीरपुर  – राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता छात्र गौरव ठाकुर को 50 हजार व उपविजेता अभिषेक को 20 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया। विजेता छात्र जयपुर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से आईटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन विषय की राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता बडू कालेज में करवाई गई। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता दोनों छात्रों को राज्य स्तरीय समारोह में नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विजेता एवं उपविजेता को जयपुर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ ओंकार सिंह सेन प्रधानाचार्य राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक डा. राजेश शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं ज्यूरी सदस्यों को आयोजन संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर हिमाचल कौशल विकास निगम के प्रतिनिधि एमएल चौहान और तिलक धीमान भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की तीन सदस्यीय ज्यूरी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हमीरपुर विनोद गर्ग, राजकीय बहुतकनीकी अंबोटा से पंकज ठाकुर व  राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर से राजीव वर्मा ने प्रतियोगियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में राजेश जरियाल, सुनील धीमान, विजय पठानिया, मधु सूदन और प्रतिभा ठाकुर का भी विशेष योगदान रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!