ग्रीष्मोत्सव में रेगिस्तान का जहाज

घुमारवीं में ऊंट बने आकर्षण, लोग उठा रहे सवारी का लुत्फ

घुमारवीं – सीर खड्ड की तलहटी पर सजे जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं में लोग रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रशासन ने ग्रीष्मोत्सव में आने वाले लोगों के लिए यह सुविधा प्रदान की है। आम तौर पर राजस्थान में  मिलने वाले ऊंट की सवारी का आनंद घुमारवीं में भी ले सकें। घुमारवीं में चल रहे जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव में दो ऊंट पहुंच गए हैं। लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए ऊंट पर सवारी करने के लिए सबसे अधिक लालायित बच्चे दिखाई दे रहे हैं। लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने इस साल जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में रेगिस्तान के जहाज बुलाए हैं। इससे घुमारवीं सहित आसपास के लोग भी ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकें। ये ऊंट सीर खड्ड पुल के समीप बनी सड़क से मेला परिसर तक लोगों को सवारी करवा रहे हैं। इन ऊंटों को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया है। एसडीएम एवं मेला समिति अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं में दो ऊंटों को बुलाया गया है, जिससे घुमारवीं सहित आसपास क्षेत्रों के लोग भी ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकें।