घरेलू हिंसा न सहें, कोर्ट पहुंचें

चैलचौक —सराज विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम पंचायत बगड़ाथाच में रविवार को सिविल जज गोहर अशोक कुमार वत्सल ने विधिक न्यायाधिकरण के तहत जागरूकता कैंप की अध्यक्षता की। उक्त कैंप में बीडीओ जंजैहली सहित पंचायत प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। कानून की बारीकियां जानने के लिए स्थानीय पंचायत के करीब साढ़े 300 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप में आई जनता को न्यायलय प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देते हुए उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार वत्सल ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी भविष्य को सही दिशा की ओर ले जाती है । समाज के हर तबके को महिलाओं के प्रति आदर सम्मान देने में जागरूक होने की अति आवश्यकता है। उन्होंने घरेलू हिंसा रोकने, असहाय लोगों और जबरन किसी के अधिकारों का हनन करने वालों के विरुद्ध न्याय के लिए अदालत का सहारा लेने के बारे में जागरूक किया।  उन्होंने कहा कि न्याय दिलवाने के लिए अदालत अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं और दिव्यांगो को निःशुल्क कानूनी सहायता देती है। इस अवसर पर अधिवक्ता हेम सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान जमुना देवी बीडीओ सराज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!