चंडीगढ़ में ब्लूस्काई का नेलरूम

सेक्टर-7 में बिंदु दारा सिंह व उनकी पत्नी डीना ने की ओपनिंग

चंडीगढ़— अब तक नाखुनों की शोभा बढ़ाने के लिए सिंगल कलर नेलपेंट का प्रयोग किया जाता था, लेकिन अब नेल आर्ट के जरिए नाखुनों को  और आकर्षक दिखाया जा सकता है। कई तरह के नेल आर्ट डिजाइन से आप हाथों व नाखुनों को खूबसूरत दिखा सकते हैं। शनिवार को सेक्टर-7 सी चंडीगढ़ में नेलरूम की ग्रैंड ओपनिंग एक्टर बिंदु डरा सिंह व उनकी पत्नी डीना उमारोवा ने की। नेलरूम ब्लूस्काई का फ्रेंचाइजी स्टूडियो है। ब्लूस्काई यूके बेस्ड कंपनी है और इंडिया में बिंदु दारा सिंह की पत्नी डीना उमारोवा के पास इसके फ्रेंचाइजी राइट हैं। ब्लूस्काई द्वारा डीना उमारोवा इंडियन मार्केट को नेल प्रोडक्ट की बेस्ट रेंज से रू-ब-रू करवा रही हैं। डीना उमारोवा को नेल आर्ट का शौक है। चार साल पहले उन्होंने अपने इस शौक को बिजनेस का रूप दिया। नेलरूम की ओपनिंग के मौके पर बिंदु दारा सिंह व डीना उमारोवा का कहना था कि नेल आर्ट आजकल सभी को लुभाता है। हमारे स्टूडियो में आपको 1000 से ज्यादा नेलपेंट के कलर मिलेंगे। डीना उमारोवा का कहना था पति व ससुर की जन्मभूमि से अपने काम के रूप में जुड़कर वह काफी खुश हैं। नेलरूम की ओपनिंग के बारे में सतिंदर का कहना है कि ट्राईसिटी के ग्राहकों को एक अच्छे नेल आर्ट स्टूडियो की जरूरत थी, जो ब्लूस्काई ने पूरी कर दी। नेलरूम के आर्टिस्ट मुंबई से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर आए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!