चंबा के चार होनहार टॉप-10 में

By: Apr 25th, 2018 12:10 am

चंबा  —पिछड़ा जिला है..सुविधाओं का भी अभाव है..ग्रामीण परिवेश में रहते हुए शिक्षा की डगर ओर भी कठिन है। ,घरों के कार्यों के साथ स्कूल के कार्यों को निपटाने के लिए समय निकालना कितना मुश्किल है। जी हां! मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद  पहाड़ी एवं पिछडे़ जिला चंबा के युवाओं ने टॉप टेन में जगह बना कर प्रदेश भर में जिला एवं स्कूल का नाम चमकाया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित किए गए जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला चंबा के चार छात्रों ने टॉप टेन में स्थान पाकर मिसाल कायम की है। इनमें से तीन छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से हैं और एक छात्रा ने साइंस स्ट्रीम से टॉप में जगह बनाई है। आर्ट्स स्ट्रीम में पहला ओर दूसरा स्थान पर चंबा के ही लाल ने कब्जा जमाया है। महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चंबा की छात्रा गरिमा महाजन ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्वाइंट चार अंक और मिलते तो गरिमा पहले स्थान पर कब्जा जमाती। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ के छात्र केवल ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददरियाड़ा (भटियात) के छात्र राजेश कुमार ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान पाया है। साइंस स्ट्रीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) की छात्रा ओजस्वी ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। टॉप टेन में जगह बनाने वाले चार छात्रों में तीन छात्रों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण की है, जबकि एक छात्रा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App