चंबा में बाल विवाह रुकवाया

By: Apr 20th, 2018 12:25 am

पुलिस के साथ मिलकर चाइल्डलाइन की टीम ने हासिल की कामयाबी

चंबा— चाइल्डलाइन की टीम ने एक नाबालिग को बाल विवाह की बलिवेदी पर चढ़ने से बचाने में सफलता हासिल की है। चाइल्डलाइन की टीम ने डीसीपीयू टीम व पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की काउसिंलिग कर बाल विवाह  को रुकवाया। काउंसिलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने लड़की के बालिग होने पर शादी करने को हामी भरी है। चाइल्डलाइन टीम को सूचना मिली कि सलूणी उपमंडल की एक नाबालिग लड़की की शादी चंबा शहर के एक मोहल्ले में होने जा रही है। चाइल्डलाइन ने तुरंत हरकत में आते हुए एसपी चंबा को सूचित कर मदद मांगने के साथ- साथ डीसीपीयू को जानकारी दी। बाद में सिटी पुलिस चौकी में चाइल्डलाइन की टीम की मौजूदगी में पहले दोनों पक्ष लड़का- लड़की की सगाई की बात पर अडे़ रहे। मगर जब चाइल्डलाइन की टीम ने मोहल्ले में छानबीन की गई तो लड़के पिता ने कबूल कर लिया कि शादी 22 अप्रैल को होना तय हुई थी, जिसके बाकायदा कार्ड भी बंट चुके थे। बाद में चाइल्डलाइन टीम ने दोनों पक्षों की पुलिस के समक्ष काउंसिलिंग कर बताया कि विवाह के लिए लड़की कीं आयु 18 और लड़के की 21 वर्ष होना लाजिमी है। इसी बीच नाबालिग के पिता को भी सिटी पुलिस चौकी बुलाया गया। जहां दोनों पक्षों ने लड़की के बालिग होने पर ही शादी करने की बात कही। इस मौके पर  डीसीपीओ डा. पीके गुप्ता, सदर पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण सिंह, डीसीपीयू से रिंकू शर्मा और चाइल्डलाइन से चमन व ममता आदि मौजूद रहे। उधर, चाइल्डलाइन ने चुराह में भी एक नाबालिग का बाल विवाह होने से रुकवाया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App