चंबोह-बडैहर में पात्र लोगों को बांटेगे रसोई गैस कनेक्शन

हमीरपुर – ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत जिला की चंबोह, बडैहर, मुंडखर, समताना, चूबतरा में उज्ज्वला योजना के तहत सभी पात्र लोगों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक सूची तैयार कर ली गई है। इस बाबत 20 अप्रैल को इन पंचायतों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। गुरूवार को एडीसी रतन गौतम की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें केंद्र सरकार के पर्यवेक्षक राजेंद्र नेगी तथा एन किंडो ने भी ग्रामीण स्वराज अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की गई तथा ग्रामीण स्वराज अभियान में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों को डेली रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के लिए कहा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम ने बताया कि यह अभियान पांच मई तक चलेगा, 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तीस अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पंचायतों में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। दो मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!