चार एकड़ जमीन पर जली गेहूं की फसल 

By: Apr 20th, 2018 12:07 am

जवाली – उपमंडल जवाली के अंतर्गत फारियां पंचायत में आग लगने से तीन व्यक्तियों की करीब चार एकड़ जमीन पर लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं गोशाला में रखी तूड़ी व गाय भी झुलस गई। उधर, पोल्ट्रीफार्म में आग पहुंचने से  50 मुर्गे भी आग की भेंट चढ़ गए। गुरुवार को दोपहर बाद ढन  जवाली में खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे सुरिंद्र कुमार पुत्र टेक चंद, वीर सिंह पुत्र भगत सिंह व विधि चंद पुत्र विचित्र सिंह की करीब चार एकड़ जमीन में बीजी गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें हंस राज की गोशाला तक पहुंच गई, जिससे गोशाला में रखी तूड़ी भी जल गई। इसके साथ ही दीप राज पुत्र वीर सिंह का पोल्ट्रीफार्म भी आग की चपेट में आ गया।  स्थानीय लोगों भी सूचना मिलते ही एकत्रित हो गए तथा आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू की। इसकी  फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के पहुंचने तक सब कुछ राख हो चुका था। फारियां पंचायत प्रधान शकुंतला देवी व उपप्रधान राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।  एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने भी मौके का दौरा किया।  गोशाला के मालिक  को दस हजार, सुरिंद्र कुमार, वीर सिंह तथा विधि चंद को चार-चार हजार की फौरी राहत दी गई।  एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि तहसीलदार को नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया जाएगा। डीएसपी मेघनाथ चौहान ने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App