चिढ़गांव स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

रोहडू – राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिढगांव ने अपना पहला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने अपने सहयोगी अध्यापकों के साथ मिलकर केक काटा व स्कूल की छात्राओं ने स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से पिछले एक वर्ष में की गई शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का बखान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने बताया कि गत वर्ष आज ही के दिन सत्र 2017-18 मात्र 40 छात्राओं के प्रवेश से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसमें करीब 110 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, जबकि अभी भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्राओं की इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के प्रति रुचि की सराहना करते हुए सभी छात्राओं के अभिभावकों का धन्यावाद किया है। वहीं, प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का भी आभार व्यक्त किया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!