छात्रा की हत्या पर उबली एबीवीपी

शिमला  – जिला शिमला के रोहडू में बीते बुधवार को 20 वर्षीय आईटीआई छात्रा की हत्या की घटना से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आक्रोश में आ गई है। प्रदेश में आए दिन घट रही इस तरह की घटनाओं पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एबीवीपी ने सवाल  खडे़ किए है। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शिमला उपायूक्त कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन किया के माध्यम से एबीवीपी ने रोहड़ू की 20 वर्ष की छात्रा की निर्मम हत्या का विरोध में किया। नगर मंत्री अमित महिंदरू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार इस प्रदेश में नशा माफिया चिटा माफिया बढ़ता जा रहा है और इस घटना में भी नशे में युवक ने 20 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या की और ठियोग के जंगलों में फेंक दिया गया। विद्यार्थी परिषद धरने के माध्यम से पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार से  मांग करती है जो पुलिस प्रशासन की चरमराई व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और शिमला में बढ़ते नशा माफिया के खिलाफ रोक लगाई जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। एबीवीपी ने कहा कि ठियोग के बेखलटी- बलखु रोड के साथ एक 20 वर्षीय छात्रा का शव मिला है, छात्रा 30 मार्च से लापता थी परंतु पुलिस प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण  छात्रा का शव जंगल में बरामद हुआ। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है जिसके कारण नशा माफिया हिमाचल प्रदेश में अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है। विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन को चरमराई हुई कानून व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने की चेतावनी देती है अन्यथा विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन खड़ा करेगी। एबीवीपी ने इस अवसर पर  उपायूक्त शिमला का भी घेराव किया और मांग की गई की नशा माफिया पे रोक लगाई जाए और आश्वासन दिया गया की रोडू कांड के अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।