छात्रों को डिजिटल प्रिंटेड डिग्रियां जल्द

By: Apr 22nd, 2018 12:25 am

एचपीयू 2013 से 2016 के बैच के स्टूडेंट्स के लिए तैयार कर रही प्रमाणपत्र

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलने वाली डिग्री अब न तो खराब होगी और न ही डिग्री के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड की संभावना रहेगी। विश्वविद्यालय के छात्रों को डिजिटल प्रिंटिंग वाली डिग्रियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत विशेष डिग्रियां छात्रों की तैयार की जा रही हैं। ये डिग्रियां विवि के डिग्री सैल में तैयार की जा रही हैं। डिग्रियां बनाने के साथ ही उन्हीं वेरिफाई करने का काम शाखाओं में कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से यह डिजिटल प्रिंटिंग डिग्रियां विवि से  वर्ष 2013 से 2016 तक के बैच के पासआउट हो चुके छात्रों को प्रदान की जा रही हैं। इस बैच में विवि से पढ़कर निकले सभी छात्रों की डिग्रियों की डिजिटल प्रिंटिंग करवाने का कार्य विवि पूरा कर रहा है। विवि की ओर से यह प्रक्रिया केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने भी संस्थानों द्वारा दी जाने वाली कागजी डिग्रियों को बदल कर उन्हें पूरी तरह से डिजिटल करने कर छात्रों को प्रदान करने के निर्देशों पर की जा रही है। विश्वविद्यालय ने सबसे पहले प्रयोग के तौर पर छात्रों को  डिजिटल और अन्य कई सुरक्षा फीचर से लैस डिग्रियां विवि के दीक्षांत समारोह में दी थीं। यह मात्र एक प्रयोग था, जिसमें पीएचडी की डिग्री और गोल्ड मैडलिस्ट छात्रों को प्रमाण पत्र में विवि की ओर से किया गया था। इन डिग्रियों की खास बात यह है कि यह पानी से खराब होंगी। इन डिग्रियों की डुप्लीकेट कापी नहीं बनाई जा सकती है। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्रों की डिजिटल डिग्रियों के लिए काम शुरू कर दिया है।

यह होंगे डिजिटल डिग्रियों के फीचर

डिजिटल डिग्रियों में हाइटेक सिक्योरिटी फीचर शामिल है। इसमें जहां हिडन आइडेंटरी फीचर है, वहीं विवि की पहचान भी लेजर बीम टेक्नोलॉजी पर आधारित है। हर एक छात्र की डिग्री पर एक विशेष बार कोड है, जिसे स्कैनर की मदद से आसानी से पढ़ा जा सकेगा। डिग्री पर छात्र की फोटो भी लगी होगी। ये सब शिक्षण संस्थानों में डिग्रियों के फर्जीबाड़े को रोकने के चलते दिए हैं। वहीं डिग्रियों में एक ऐसा कोड लगा है, जिसमें छात्रों की पूरी जानकारी शामिल है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App