छात्रों ने सीखा स्मार्ट होम संचालन

राजगढ़ —इटरनल यूनिवर्सिटी के अकाल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित आईओटी कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से तकनीकी का प्रयोग करना सिखाया गया। दिल्ली के विज्ञान व तकनीकी विभाग के विशेषज्ञ ने आईओटी में प्रयोग की जाने वाले उपकरणों पर छात्रों को इस तकनीकी का किस तरह से प्रयोग में लाना है प्रयोग द्वारा संचालित करके बताया। इस कार्यशाला में शूलिनी, एपीजे यूनिवर्सिटी इत्यादि छात्रों ने भाग लिया। साथ ही नाइजीरियन छात्रों ने भी कार्यशाला में उत्साहित प्रतिभागिता दी। उपकुलपति डा. एचएस धालीवाल ने पोस्टर प्रस्तुति में विजेता छात्रों गुरिंद्र, तनवीर व पूजा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न यूनिवर्सिटी से प्रतिभागी प्राध्यापकों गुरजिंद्र, संजीव, हरप्रीत, नीरज व नमिता गंडोत्रा को मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया। इस कार्यशाला को भरपूर सहयोग व सफल बनाने के लिए डा. सुधाकर पांडेय ने सभी का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस तरह की तकनीकी कार्यशाला अकाल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के तत्त्वावधान में आयोजित होती रहेगी ऐसी ईच्छा जताई। यूनिवर्सिटी स्टॉफ जसमीत सिंह व प्राध्यापक उप-संचालक शानू सूद, राजीव ठाकुर, अमित शर्मा, दिलीप शर्मा, कुलदीप धालीवाल, गुरप्रीत, शीतल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। डा. प्रदीप चीमा ने इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों और उनकी मानव जीवन में सकारात्मक उपयोगिता पर ध्यान आकर्षित किया और छात्रों को इस क्षेत्र में प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!