जन्मतिथि से छेड़छाड़ केस में एफआईआर दर्ज

By: Apr 7th, 2018 12:45 am

धर्मशाला— जोनल अस्पताल धर्मशाला में वार्ड सिस्टर के प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक ने एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अस्पताल प्रशासन ने भी निदेशक के आदेशों के बाद मामले की शिकायत सदर थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई है। निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने भी रिपोर्ट निदेशालय भेज दी, जिसके बाद निदेशालय ने अस्पताल प्रशासन को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के  आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार जोनल अस्पताल धर्मशाला में  कार्यरत एक वार्ड सिस्टर के प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। जन्मतिथि में संदेह जताया जा रहा था कि वर्ष 1960 के साथ छेड़छाड़ कर 1966 बनाया गया है। इसके बाद संबंधित कर्मचारी के अन्य दस्तावेज भी मंगवाए गए थे, लेकिन दस्तावेजों में जन्मतिथि की पुष्टि नहीं हो पाई थी। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने बताया कि निदेशालय से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश मिले हैं। शुक्रवार को मामले की एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App