जस्सा-सुक्खा में होगी फाइट 

नयनादेवी – विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में दो दिवसीय छिंज मेला 26 व 27 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस छिंज मेले में मुख्य आकर्षण कुश्ती प्रतियोगिता होगी। कुश्ती प्रतियोगिता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को आमंत्रित किया गया। दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस विशाल दंगल में 11 लाख रुपए की राशि पहलवानों को वितरित की जाएगी। इस विशाल दंगल में पांच बड़ी रोमांचिक कुश्तियों आयोजित की जाएगी, जिनमें लगभग तीन लाख की राशि पहलवानों को दी  जाएगी। हालांकि दंगल कुल 11 लाख रुपए का होगा, जिसमें दंगल से पहले विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा और 25 अप्रैल को को चुरी चढ़ेगी और ढोल की थाप पर बाबा पीर की पूजा होगी। उन्होंने बताया कि  इस बार दंगल में युवा पहलवान जस्सा पट्टी भारत केसरी व सुक्खा बाबे वाली के बीच सीधी कुश्ती होेगी, जिसमें एक लाख दस हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दूसरी कुश्ती सोनू दिल्ली हिंद केसरी व भूपेंद्र अजनाला हिमाचल केसरी के बीच में होगी और इसके लिए 71 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है, तीसरी मुख्य कुश्ती जितेंद्र संत पुरिया व मेजर लीला के बीच में होगी। इस कुश्ती की इनामी राशि 51 हजार रुपए रखी गई है। जबकि चौथी  कुश्ती सनी लालिया व अंग्रेज धूमछेड़ी के बीच में होगी, इसमें 41 हजार की राशि होगी व पांचवीं रोमांचिक कुश्ती सुखमन जोता, फगवाड़ा के प्रीतपाल के बीच में होगी, जिसमें इनामी राशि 31 हजार रुपए राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कुश्तियों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्रीनयनादेवी का यह दंगल बिलासपुर में नलवाड़ी के बाद सबसे बड़ा दंगल है और इसे देखने के लिए पंजाब, हिमाचल व हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के लोग यहां पहुंचते हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!