ज्वाइनिंग के लिए मांगा वक्त

सुषमा वर्मा अभी इंग्लैंड के साथ क्रिकेट सीरीज में व्यस्त

शिमला –डीएसपी के पद पर नियुक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा ने सरकार से ज्वाइनिंग के लिए कुछ और वक्त मांगा है। सुषमा वर्मा को सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त कर रखा है, लेकिन रेलवे से एनओसी न मिलने की वजह से पहले वह ज्वाइन नहीं कर पाईं। इन दिनों वह क्रिकेट सीरीज में व्यस्त हैं, इसके चलते उन्होंने कुछ समय ज्वाइनिंग के लिए सरकार से मांगा है। सुषमा वर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां रही हैं। वह विश्व कप में इंडियन टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। खेलों में बेहतर प्रदर्शन के चलते पिछली सरकार ने सुषमा को जुलाई में डीएसपी का ऑफर दिया था, जिसे सुषमा ने स्वीकार किया था। इसके बाद सरकार ने अक्तूबर में उनकी डीएसपी के पद पर नियुक्ति भी कर दी थी। सुषमा इससे पहले रेलवे बोर्ड में टीटी के पद पर तैनात थीं और इन्हें वहां से एनओसी नहीं मिल पा रहा था। काफी जदोजहद के बाद अब रेलवे की ओर से इन्हें एनओसी मिल गई है। इस बारे में इन्होंने सरकार को भी अवगत करवा दिया था। इसके बाद सरकार ने उन्हें सात अप्रैल तक पुलिस महकमे में ज्वाइनिंग देने का समय दिया था, लेकिन इन दिनों वह इंग्लैंड के साथ चल रही क्रिकेट सीरिज में व्यस्त हैं। इसके चलते सुषमा वर्मा ने सरकार ने उनको करीब एक सप्ताह का और वक्त ज्वाइनिंग देने के लिए मांगा है। इस बारे में बाकायादा सरकार से लिखित आग्रह किया गया है। ऐसे में यदि सरकार एक्सटेंशन देती है, तो वह 16 अप्रैल को पुलिस विभाग में डीएसपी के तौर पर ज्वाइनिंग दे देंगी। सुषमा वर्मा के पिता भोपाल सिंह वर्मा का कहना है कि अब सुषमा वर्मा कुछ ही दिन में महकमे में ज्वाइनिंग देंगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!