टाइम पर न वर्दी, न ही वेतन

नादौन —नादौन अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के पास न तो वर्दी है और न ही अन्य सुविधाएं। यह आरोप लगाते हुए समाज सेवक रमन मनकोटिया ने कहा है कि गत चार-पांच वर्षों से ये कर्मचारी एक ही ठेकेदार के पास कार्य कर रहे हैं। इन्हें मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता। इस कारण इस वर्ग को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कुछ कर्मचारी तो गत 15 वर्षें से भी अधिक समय से यहां काम कर रहे हैं। इन्हें आज तक एक ही वेतन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्य कर रहे इन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कई तरह की हिदायतें व नियम हैं परंतु इन नियमों की उपेक्षा की जा रही है। नादौन अस्पताल में सफाई के लिए हर माह ठेकेदार को एक लाख 61 हजार 222 रुपए की अदायगी की जा रही है। वहीं नियमानुसार सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें ग्लव्ज, कैप, मास्क, वर्दी, गम बूट सहित अन्य सुविधाएं ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करवाना तय है। अस्पताल परिसर में संक्रमण से बचने के लिए मशीन द्वारा फर्श को साफ करना आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी सुविधा इन कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं है।  इस कारण रोगियों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। मनकोटिया ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को ये सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए जाएं। उधर, जिला चिकित्साधिकारी डा. सवित्री कटवाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। जहां भी कमी होगी उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!