ट्रैकिंग रूटों-ट्रैकरों पर नजर रखेगी खाकी

 केलांग —लाहुल-स्पीति के ट्रैकिंग रूट्स व ट्रैकरों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। समर सीजन के दौरान घाटी पहुंचने वाले अधिकतर सैलानी लाहुल के ट्रैकिंग रूटों पर ट्रैकिंग करने को तरजीह देते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने इस बार सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है कि घाटी के ट्रैकिंग रूट्स पर जाने वाले सैलानियों को पहले पुलिस को सूचित करना होगा और उसके बाद वे ट्रैकिंग के लिए जा सकेंगे। एसपी लाहुल राजेश धर्माणी का कहना है कि समर सीजन में लाहुल-स्पीति पहुंचने वाले सैलानी अकसर यहां के ट्रैकिंग रूट्स पर टै्रकिंग के लिए निकलते हैं और इसकी जानकारी उनके परिवार व दोस्तों के अलावा प्रशासन को नहीं होती है। इसलिए इस बार पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लाहुल-स्पीति आने वाले सैलानियों को अगर यहां के ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग करनी है, तो उन्हें पुलिस को इसकी जानकारी भी देनी होगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों से भी पुलिस प्रशासन ने सहयोग मांगा है और कहा है कि समर सीजन के दौरान घाटी पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे भी पुलिस को सहयोग करें। बताया जा रहा है कि ट्रैकिंग करवाने वाली एजेंसियों को पुलिस में ट्रैकिंग से पहले सैलानियों का पूरा ब्यौरा देना होगा और यह भी बताना होगा कि वे कितने दिन में ट्रैक को पूरा करेंगे। पुलिस का कहना है कि अकसर देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षाें में घाटी के कुछ ट्रैकिंग ट्रैक पर सैलानी हादसों का शिकार हुए हैं। ट्रैकिंग पर जाने से पहले सैलानियों की जानकारी प्रशासन के पास न हो पाने के कारण उनके सर्च आपरेशन में भी देरी होती रही है। ऐसे में अब सैलानियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए प्रशासन ने यह योजना बनाई है। यहां बता दें कि लाहुल-स्पीति में कांगला ग्लेशियर ट्रैक, योगरंग से मणिमहेश, मूलकिला से लेह, शिंकुला ट्रैक, बातल से चंद्रताल, पिन वैली, शिकराड़ी से जंसकर टै्रक पर सैलानी टै्रकिंग करने के लिए जाते हैं। लिहाजा सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस के पास पर्यटकों को ट्रैकिंग से पहले अपनी सारी जानकारी देनी होगी।

इन ट्रैक पर कई ट्रैकर लापता

लाहुल-स्पीति की कई घाटियां ऐसी हैं, जहां पर पहुंच कर सैलानी भी अपने आपको दूसरी दुनिया में पहुंचने का अनुभव करते हैं। इन घाटियों से ही गुजरने वाले कुछ ट्रैकिंग ट्रैक ऐसे हैं, जहां कई सैलानी लापता हुए हैं। इनमें कांगला ग्लेशियर टै्रक, मूलकिला-लेह ट्रैक और शिंकुला ट्रैक शामिल हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!