डालर के उतार-चढ़ाव से सोने की कीमत प्रभावित

मुंबई— सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों में अब अमेरिका में ब्याज दरों के बदलाव की उतनी भूमिका नहीं रही है लेकिन डालर की चाल एक बार फिर इसे प्रभावित करने वाला प्रमुख संकेतक बन गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!