डा. नीरज शर्मा बने सीनियर रेजिडेंट

क्षेत्रीय अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ की प्रोमोशन, मेडिकल कालेज में देंगे सेवाएं

हमीरपुर – क्षेत्रीय अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डा. नीरज शर्मा पदोन्नत होकर सीनियर रेजिडेंट बन गए हैं। डा. नीरज अब राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर में अपनी आगामी सेवाएं देंगे। मेडिकल कालेज हमीरपुर के स्किन डिपार्टमेंट में उन्होंने बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन कर लिया है। वहीं, डा. नीरज शर्मा से पहले मेडिकल कालेज हमीरपुर के स्किन डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट डा. भानु कंवर भी ज्वाइन कर चुके हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज में प्रोफेसर डा. ऐके भारद्वाज व असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अनुप्रिया भी ज्वाइन कर चुकी है। डेंटल विंग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अनुप्रिया डेंटल विंग में बैठकर कर ही अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल के ईएनटी विंग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. हरजीत पाल सिंह और सीनियर रेजिडेंट डा. भारती राणौत अपनी सेवाएं दें रही हैं। ईएनटी विंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. हरजीत पाल सिंह ने भी हाल ही में मेडिकल कालेज में ज्वाइन किया है। डा. हरजीत पाल सिंह इससे पहले जोनल अस्पताल धर्मशाला में बतौर ईएनटी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनसे पहले मेडिकल कालेज हमीरपुर के मेडिसिन विंग में डा. अनुराग ठाकुर ने बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन किया है। इसके अलावा गायनी विंग में डा. अनुराग बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर और यूरोलॉजी विंग में प्रोफेसर पीके पुरी ने बतौर एचओडी ज्वाइन किया है। सभी चिकित्सक अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मेडिसिन विंग के डा. अनुराग ठाकुर इससे पहले वह घुमारवीं अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके हमीरपुर ज्वाइन करने से क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन विंग को काफी मजबूती मिली है। यहां पिछले काफी अरसे से कोई भी मेडिकल स्पेशलिस्ट न होने से मरीज टांडा व शिमला रैफर किए जा रहे थे। वहीं, यूरोलॉजी विंग के एचओडी प्रो. पुरुषोत्तम कुमार पुरी इससे पहले आईजीएमसी शिमला के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में बतौर एचओडी सेवाएं दे रहे थे। लिहाजा उनके हमीरपुर ज्वाइन करने के साथ ही मरीजों की अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं। अब राहत की बात यह है कि यूरोलॉजी के मरीजों को शिमला व टांडा के चक्करों से भी छुटकारा मिलने वाला है। इनकी हमीरपुर में तैनाती एक बड़ी उपलब्धि है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!