डीएवी मनेई में ‘मेरा हिमाचल…’

नूरपुर —डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मनेई में वार्षिक  समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कौशल, पंचायत मनेई के प्रधान कृपाल संधू, एसएमसी सदस्य राम लाल शर्मा, संजीव धीमान के अलावा सतदेव डोगरा तथा योगराज सहित कई गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। नौवीं कक्षा की छात्राओं ने पहाड़ी गीत ‘मेरा हिमाचल’ की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संगीत अध्यापक नवीन वशिष्ट ने पहाड़ी भजन ‘शिव कैलाशों के वासी’ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के परिणाम घोषित किए व अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। अंत में  डीएवी गान प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानाचार्य ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल के चेयरमैन एमएल सेखड़ी, क्षेत्रीय निदेशक पी सोफत, प्रबंधक आरके ओहरी का स्कूल के बेहतर विकास, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।