डीएवी स्कूल में स्पर्धाओं का दौर

मनाली —डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से पांचवीं के छात्रों ने क्ले मॉडलिंग एक्टिविटी में भाग लिया। सभी बच्चों ने क्ले से पृथ्वी के सुंदर मॉडल बना कर प्रदर्शित किए। कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने चित्रकला क्रियाकलाप में भाग लिया। सभी छात्रों ने अपनी कला के बेहतर नमूने पेश किए। कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विषय ब्यूटी ऑफ अर्थ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। ग्यारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान मेहुल, द्वितीय स्थान ईशिता कंडारा व तृतीय स्थान दीया ने प्राप्त किया। वहीं बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान अभिजीत राणा, द्वितीय स्थान मोहित व तृतीय स्थान बिंदिया पठानिया ने हासिल किया। कक्षा अध्यापकों ने अपनी- अपनी कक्षा में विश्व पृथ्वी दिवस की विस्तृत जानकारी भी दी। प्रत्येक छात्र को यह प्रण लेने के लिए कहा गया कि पृथ्वी हमारी माता है, इसे स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा धर्म है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!