ढोल पर थाप से ग्रीष्मोत्सव का आगाज

विधायक गर्ग ने खूंटा गाड़कर किया शुभारंभ; बोले, पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा घुमारवीं

घुमारवीं – ढोल-नगाड़ों की थाप पर गुरुवार को सीर खड्ड की तलहटी पर सजने वाले जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज हो गया। पांच दिवसीय ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ विधायक राजेंद्र गर्ग ने खूंटा गाड़कर व  बैल पूजन तथा ग्रीष्मोत्सव ध्वज को फहराकर किया, जबकि इससे पहले शिव मंदिर से लेकर मेला परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। विधायक ने ग्रीष्मोत्सव पर लगाई गई प्रदर्शिनयों का अवलोकन किया। मेले की ओपनिंग पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, जिसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई है, जिसको शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। घुमारवीं क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था के लिए शीघ्र ही पार्किंग स्थल निर्धारित किया जा रहा है, इसमें 50 से 100 गाडिय़ां खड़ी करने की सुविधा उपलब्ध होगी। कूड़े-कचरे के निष्पादन की समस्या के निदान के लिए व्यापक पग उठाए जा रहे हैं। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर मेला समिति को 21 हजार रुपए का राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व समारोह स्थल पर एसडीएम एवं जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया, जबकि नगर परिषद उपाध्यक्ष घुमारवीं, पार्षदों तथा व्यापार मंडल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन्होंने बांधा समां

ग्रीष्मोत्सव के शुभारंभ पर  इशिता और परि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि महिला मंडल कन्जयोट व अमरपुर की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।