तिमाही परिणाम तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

By: Apr 30th, 2018 12:07 am

मुंबई – लगातार पांचवें सप्ताह बढ़त में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार की चाल वैश्विक रुख के साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाले कंपनियों के वित्तीय परिणाम, कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक की घोषणाओं, वाहन बिक्री के आंकड़ों और  सेवा क्षेत्र तथा विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों की रफ्तार से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1.61 फीसदी यानी 554.12 अंक के साप्ताहिक उछाल के साथ शुक्रवार को 34,969.70 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.21 फीसदी यानी 128.25 अंक की तेजी में 10,692.30 अंक पर बंद हुआ। 30 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी, एक मई को डाबर, दो मई को हीरो मोटोकॉर्प, इंडिगो, टाटा पावर और एचसीएल टेक्नोलॉजी, तीन मई को अदानी पोटर्स, वेदांता, एमआरएफ और चार मई को अंबुजा सीमेंट तथा इंडियन बैंक के परिणाम जारी होने हैं। वाहन बिक्री के आंकड़े भी एक मई से जारी होंगे। बीते सप्ताह पांच दिन कारोबार हुआ जिसमें से चार दिन शेयर बाजार में तेजी रही और एक दिन गिरावट रही। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को  विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों के बावजूद रिएल्टी और स्वास्थ्य समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 35.19 अंक की बढ़त में 34,450.77 अंक पर और निफ्टी 20.65 अंक की बढ़त में 10,584.70 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम बढ़ने और इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब पौने चार प्रतिशत की तेजी से सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत यानी 165.87 अंक चढ़कर 34,616.64 अंक पर और निफ्टी भी 0.28 प्रतिशत यानी 29.65 अंक की बढ़त में 10,614.35 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु सहित कई समूहों में हुयी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 115.37 अंक उतरकर 34501.27 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 43.80 अंक फिसलकर 10570.55 अंक पर रहा। गुरुवार को अधिकतर विदेशी बाजारों के बढ़त में रहने की खबरों के बीच आईटी, एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली और निजी क्षेत्र के यस बैंक के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम के कारण बैंकिंग समूह में रही तेजी से सेंसेक्स  212.33 अंक की बढ़त में 34,532.95 अंक पर और निफ्टी 47.25 अंक की तेजी में 10,617.80 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों और बैंकिंग,पूंजीगत वस्तुओं तथा पीएसयू समूहों के सूचकांक में रही तेजी से सेंसेक्स 256.10 अंक की बढ़त में 34,747.04 अंक पर और निफ्टी 74.50 अंक की तेजी में 10,651.65 अंक पर बंद हुआ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App