तीन चेहरों वाला शख्स

जेरोम हैमन को अब नई उपाधि मिल गई है तीन चहरों वाला शख्स। दरअसल, वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके दो फेस ट्रांसप्लांट हुए हैं। दूसरे फेस ट्रांसप्लांट तीन महीने बाद तक वह पैरिस के अस्पताल में रहे, लेकिन उन्होंने अब अपनी नई पहचान स्वीकार कर ली है। उनका नया चेहरा चिकना और स्थिर है, लेकिन अभी भी स्कल, त्वचा और अन्य हिस्सों को एकरूप करना बाकी है, जो कि एक लंबी चलने वाली प्रक्रिया है। यह प्रक्त्रिया दवाइयों पर निर्भर करती है। यह अभूतपूर्व उपलब्धि पैरिस के जॉर्जेस-पांपिडो यूरोपियन अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने हासिल की है। प्लास्टिक सर्जरी के प्रफेसर लॉरेंट लैंटीरी ने इस टीम का नेतृत्व किया। लॉरेंट ने ही साल 2010 में हैमन को फुल फेस ट्रांसप्लांट किया था। जेरोन हैमन न्यूरोफाइवरोमैटासिस टाइप 1 से ग्रसित है, जिसकी वजह से ट्यूमर होता है। हैमन का पहला फेस ट्रांसप्लाट साल 2010 में हुआ था और यह सफल रहा था। लेकिन उसी साल हैमन को साधारण सी सर्दी के लिए एक एंटीबायॉटिक दवाई दी गई, जिसके बाद साल 2016 में उनका ट्रांसप्लांट बिगड़ने लगा और उनका नया चेहरा खराब होता गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!