तोगडि़या ने शुरू किया आमरण अनशन

By: Apr 18th, 2018 12:08 am

मोदी पर हमला, हिंदुओं की लाशों पर सत्ता में आई सरकार भूल गई वादे

अहमदाबाद— विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़यि ने मंगलवार से यहां अपने पूर्व घोषित आमरण अनशन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर खुला और जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने श्री मोदी पर करोड़ों हिंदुओं से वादा-खिलाफी और पहले की सरकार में विरोध वाले सभी मुद्दों पर यू-टर्न लेने (रुख बदलने) का आरोप लगाया। बेहद कड़े और तल्ख तेवर वाले भाषण के दौरान अयोध्या आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘हिंदुओं की लाशों’ पर सत्ता में आई है। श्री तोगडि़या ने राम मंदिर के लिए कानून, गोरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर साधु संतों के साथ अपने अनशन की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह उन मांगों पर अड़े रहे जिनका वादा कर भाजपा सत्ता तक पहुंची है। उन्हें राम मंदिर की मांग अथवा विहिप छोड़ने को कहा गया था। वह सिर कटा सकते हैं पर हिंदुओं से गद्दारी नहीं कर सकते। मोदी सरकार ने न केवल अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि करोड़ों हिंदुओं और भाजपा, संघ और विहिप को छोटे छोटे चंदे देने वाले करोड़ों व्यापारियों से भी वादा खिलाफी की है। पहले गो रक्षकों को भाई बताने वाले श्री मोदी को अब वे गुंडे लगते हैं। उन्होंने कहा कि उनका श्री मोदी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। हमारा न तो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री पद के लिए झगड़ा है न ही कोई बाप-दादा की संपत्ति का विवाद है। आज जो बात मैं कह रहा हूं, वही बात श्री मोदी चार साल पहले करते थे, पर सरकार बनने के बाद उन्होंने वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले की सरकारों के दौरान भाजपा मनरेगा, जीएसटी, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, पाकिस्तान के खिलाफ ढुलमुल रवैये समेत जिन मुद्दों का विरोध करती थी, श्री मोदी की सरकार ने उन पर यू-टर्न ले लिया है और इनकी पक्षधर हो गई है। विहिप के पूर्व नेता ने कहा कि वह 100 करोड़ हिंदुओं की आवाज दबाने के प्रयास के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। उनके समर्थन में हैदराबाद, नागपुर, कोच्चि, त्रिवेंद्रम और लखनऊ जैसे स्थानों पर भी अनशन हो रहे हैं। मेसे साथ पूरे देश की जनता है। उन्होंने लोगों को राम मंदिर के लिए कानून बनाने का दबाव बनाने, समान नागरिक संहिता, चार लाख कश्मीरी हिंदू विस्थापितों को वापस बसाने, तीन करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने, किसानों की ऋण माफी, सस्ती शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं आदि के मुद्दों पर संकल्प भी दिलाया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App