‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली ने चमकाया धर्मशाला शहर

परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा’ को सार्थक करने मीडिया ग्रुप संग जिला प्रशासन, समाजसेवी, स्कूल, कालेजों सहित विभिन्न संस्थाएं आईं आगे

धर्मशाला— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ का स्वच्छता अभियान गुरुवार को धर्मशाला पहुंचा, जहां  रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। ‘परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा’ के तहत निकाली गई इस रैली में ‘मिस हिमाचल की टॉप ट्वेंटी फाइनलिस्ट, जिला के प्रशासनिक अधिकारी, प्रशिक्षु अध्यापक, छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों और विभिन्न संस्थाओं ने विशेष रूप से भाग लिया। रैली को अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल, नगर निगम धर्मशाला के उपमहापौर देवेंद्र जग्गी, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, एएसपी दिनेश कुमार, एएसपी बद्री सिंह, एमसी पार्षद ओंकार नैहरिया और हिमाचली लोक गायक सुनील राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट के साथ भारी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं ने  धर्मशाला सचिवालय से शहीद स्मारक तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान शहर की नालियों सहित कोने-कोने में पड़ी हुई गंदगी को उठाया गया। साथ ही शहीद स्मारक में भी स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों सच्ची श्रद्धांजंलि दी गई। रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने युवाओं का उत्साह देखते हुए स्वच्छता के साथ-साथ नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने की भी सीख दी। उन्होंने मीडिया ग्रुप के अभियान को सराहा साथ ही फाइनलिस्ट को शुभकामनाएं दीं। एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि स्वच्छता को हम सब लोगों को अपने आप और अपने घर से शुरू करना होगा।

अभियान में इनका विशेष योगदान

रैली में डीआरडीए, आईपीएच, अवस्थी एजुकेशन सोसायटी के अचीर्वस हब पब्लिक स्कूल दाड़ी, सेनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल चांमुडा कांप्लेक्स, भाजयुमो कोषाध्यक्ष विपिन नैहरिया, होटल ऐसोसिएशन मकलोडगंज, अशोक जरियाल एंडी, संजय शर्मा समाजसेवी, इनरव्हील क्लब, समाजसेवी बबिता ओबराय, वेदांता पब्लिक स्कूल, चाइल्डलाइन, रोटरी क्लब, महर्षि इंटरप्राइजिज, बीडीओ सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।

हर वर्ग  पहुंचा

रैली में डीसी आफिस, नगर निगम, बीएड कालेज, सीयू धर्मशाला डाइट, जन चेतना संस्था, चिन्मय ग्रामीण विकास संगठन कार्ड सिद्धबाड़ी सहित अन्य संस्थाओं ने भाग लिया।