दुकान-मंदिर के ताले तोड़े

टौणीदेवी —विकास खंड टौणीदेवी के तहत चोरों ने एक ही रात में चार जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानों व मंदिर के ताले तोड़कर चोर नकदी व कपड़े चुरा कर ले गए। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी टौणीदेवी के तहत रविवार रात को टौणीदेवी कस्बे में मंदिर के सामने तिलक क्लाथ हाउस, बारीं मंदिर में लाला देव राज और झनिक्कर बस स्टैंड पर बलवंत चौहान तथा सजीव कुमार की दुकान में चोरी हुई है। इन सभी जगहों पर एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गा है। एक ही रात में दो किलोमीटर के दायरे में हुई इन चोरियों में चोरों ने नकदी व कपड़ों पर हाथ साफ  किया है। चोर तिलक क्लाथ हाउस से लगभग डेढ़ लाख का कपड़ा और सात हजार नकदी ले गए। बारीं मंदिर में लाला देव राज की दुकान से चार हजार नकदी व दुकान का लगभग पांच हजार का सामान चोरी हुआ है। झनिक्कर में संजीव कुमार की दुकान से तीन हजार के सिक्के और ठंडे की बोतलें इत्यादि चोरी किया गया। वहीं बलवंत सिंह की दुकान से 25 हजार की नकदी व दुकान का कुछ सामान चोरी किया। इस बारे चौकी प्रभारी ज्ञान चंद वर्मा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!