दो दिन में बहाल करो रोहतांग दर्रा

 केलांग —रोहतांग दर्रे की बहाली में हो रही देरी पर जिला कांग्रेस ने बीआरओ के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरओ को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर दो दिन के भीतर रोहतांग दर्रे की बहाली नहीं की गई तो कबायली कांग्रेस कार्यकर्ता खुद बेलचे लेकर रोहतांग दर्रे की तरफ कूच करेंगे और खुद दर्रे को बहाल करेंगे। बीआरओ के सुस्त काम पर जिला कांग्रेस कमेटी ने नाराजगी जाहिर की है। जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि मात्र 400 मीटर के सड़क मार्ग को 31 मार्च तक बीआरओ द्वारा खोलने की उम्मीद थी, जबकि लाहुल की ओर से 94 बीआरओ ने 27 तक अपना कार्य पूर्ण कर दर्रा तक सड़क मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया था, मगर रोहतांग दर्रा अब तक बहाल नहीं होने से लाहुल के लोगों में भी भारी रोष है। जिला लाहुल-स्पीति कांग्रेस कमेटी ने बीआरओ को चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर सड़क मार्ग बहाल नहीं हुआ, तो बीआरओ के खिलाफ  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोर्चा खोलेंगे। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि अब तो आम जनता भी बीआरओ की धीमी गति से हो रहे कार्य पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बीआरओ समझती है कि हम केंद्र सरकार के अधीन हैं तो हमारे  सांसद महोदय क्यों सोए हैं, क्या कांग्रेस पार्टी और जनता के बार-बार आवाज बुलंद करने पर ही कुंभकर्णी नींद से जागेंगे। स्थानीय विधायक एवं मंत्री रामलाल मार्कंडेय को यह सब बातें पता होते हुए भी जनहित में बीआरओ को शीघ्र दर्रे को बहाल करने पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।