दो शिक्षकों ने लीक किया था पेपर

By: Apr 2nd, 2018 12:06 am

नई दिल्ली— दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं पेपर लीक के मामले के खुलासे का दावा किया है। 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्र के लीक में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों और कोचिंग सेंटर के एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि निजी स्कूल के दोनों शिक्षकों ने स्कूल में परीक्षा से आधे घंटे पहले 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर खोला और तस्वीर व्हाट्सऐप पर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी। बाद में यह छात्रों के पास भेजा गया। हालांकि हस्तलिखित आंसरशीट को लेकर सस्पेंस अभी भी कायम है। इसके अलावा 10वीं मैथ पेपर लीक को लेकर अभी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम आलोक कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेपर लीक मामले में अब तक के अपडेट्स की जानकारी दी। आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस की दो टीमें बनाकर गणित और अर्थशास्त्र पेपर लीक की अलग-अलग जांच चल रही है। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि इस मामले में दिल्ली के स्कूल के दो शिक्षकों रोहित और ऋषभ के अलावा कोचिंग सेंटर के एक ट्यूटर तौकीर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी हुए सकुर्लर के मुताबिक 12वीं के अर्थशास्त्र विषय का पुनः परीक्षा 25 अप्रैल को होगा। 12वीं अर्थशास्त्र का पुनः परीक्षा का पहले से तय परीक्षा केंद्र पर ही होगा। इतना ही नही,ं इसमें पहले वाला ही एडमटि कार्ड मान्य होगा। वहीं 10वीं की गणित के पुनः परीक्षा की तिथि फाइनल नहीं है। इसको लेकर फिलहाल संशय की स्थित बरकरार है। वहीं, बताया जा रहा है कि अगर गणित का पुनः परीक्षा होगी, तो वह जुलाई में होगी और सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही होगा।

अधिकारी सस्पेंड

नई दिल्ली — पेपर लीक के जांच की आंच की जद में अब खुद सीबीएसई भी आ गया है। परीक्षा केंद्र में लापरवाही बरतने के लिए बोर्ड ने अपने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App