धर्मशाला के नाले में मिली अमरीका के नागरिक की लाश

By: Apr 30th, 2018 12:15 am

धर्मशाला – जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती रेडियो कालोनी (सकोह) में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। नाले में शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह सदर थाना धर्मशाला में दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मौके पर मिले दस्तावेजों के चलते मृतक की पहचान अमरीका के जोर्जिया निवासी 51 वर्षीय रोनाल्ड शयरेन हरनेज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोनाल्ड पिछले कुछ दिनों से लापता था तथा उसकी पत्नी पृशिला हरनेज ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना कांगड़ा में 23 अप्रैल को दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जवाहर नगर निवासी वकील सिंह अटवाल व राज कुमार गौतम सड़क किनारे टहल रहे थे। इस दौरान रेडियो कालोनी के सामने से गुजरने के दौरान उन्हें नाले से बदबू आई। नाले से आ रही बदबू के कारण को जानने के लिए वे नाले के पास गए। इस दौरान नाले में जाकर देखा तो वहां एक शव गली-सड़ी हालत में पड़ा हुआ था।  पुलिस ने मौके पर देखा तो शव की हालत देखते हुए उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। वहीं रोनाल्ड नाम के विदेशी की गुमशुदगी की सूचना को ध्यान  में रखते हुए धर्मशाला पुलिस ने कांगड़ा पुलिस को भी सूचना दी। साथ ही रोनाल्ड के परिवार के सदस्यों को भी शव की शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गया। रोनाल्ड की पत्नी पृशिला की बहन जैसि बंसरिया ने मौके पर मिली कमीज से शिनाख्त की जबकि शव के पास पड़े बैग में मिले   रोनाल्ड ने एक स्थानीय महिला  से शादी की थी। रोनाल्ड पिछले कुछ दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना कांगड़ा में दर्ज करवाई थी।  रोनाल्ड के परिवार के सदस्यों का कहना था कि इससे पहले भी वह घर से बाहर जाता था, लेकिन इन दस्तावेजों को कभी भी अपने साथ नहीं ले जाता था। लेकिन इस बार जब वह घर से निकला था तो अपने साथ इन दस्तावेजों को भी साथ ले आया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि रविवार को नाले में बरामद हुए शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। व्यक्ति के मौत कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके पर मामले से सबंधित साक्ष्य जुटाए हैं। विदेशी नागरिक मौत मामले की सूचना अमरीकन दूतावास व केंद्र सरकार को भी भेजी गई है।

गिरने से हुई मौत!

सूत्रों के अनुसार जिस स्थान पर शव बरामद हुआ है वहां पर पत्थर पर भी कुछ निशान मिले हैं। पत्थर  पर बने यह रगड़ के निशान भी व्यक्ति के गिरने के कारण बने हैं। ऐसे में यह भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति की मौत गिरने के कारण भी हो सकती है। बहरहाल मौत कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी, वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं। विशेषज्ञों की रिपोर्ट ही अब विदेशी नागरिक की मौत मामले के कारणों की सटीक जानकारी देगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App