धर्मशाला-शिमला फोरलेन का टेंडर फंसा

एलाइनमेंट बदलने से अब 30 मई को खुलेंगी कछियारी-ज्वालामुखी सड़क की निविदाएं

शिमला— धर्मशाला-शिमला फोरलेन की एलाइनमेंट चेंज होने से इसकी टेंडर प्रक्रिया आगे सरक गई है। इस परियोजना का 25 अप्रैल को खुलने वाला टेंडर अब 30 मई को ओपन होगा। इस आधार पर निर्माण कार्य की अवधि भी करीब 40 दिन और बढ़ गई है। टेंडर खोलने की समयावधि बुधवार को पूरी हो रही है। इसी बीच स्थानीय लोगों के सुझावों के चलते ज्वालामुखी से लेकर कछियारी बाइपास तक सड़क मार्ग की कई जगह एलाइनमेंट बदली गई है। बताते चलें कि कछियारी पुल स्थित शोरूम के समीप पठानकोट-मंडी और धर्मशाला-शिमला का जंक्शन प्वाइंट बनेगा। दो फोरलेन को जोड़ने वाले इस प्वाइंट से अब शिमला का सड़क मार्ग कछियारी के रिहायशी इलाके से नहीं निकलेगा। हाईवेज अथारिटी ने इस सड़क मार्ग को खड्ड के उस पार मोड़ दिया है। इसके लिए फोरलेन परियोजना अधिकारी इंजीनियर हरीश रावत ने खुद ऑन स्पॉट विजिट कर स्थानीय लोगों को उजड़ने से राहत दिलाई है। फोरलेन की जद से सभी शहरों को बाहर कर दिया गया है। शिमला आईएसवीटी के समीप न्यू पार्किंग से लेकर हीरानगर तक राजधानी में तीन छोटी-छोटी टनल बनेंगी। इन तीनों टनल की कुल लंबाई 2561 मीटर की होगी। घणाहट्टी की पहाड़ी को काटकर दो अलग-अलग टनल बनेंगी। दाड़लाघाट के समीप 3510 मीटर की लंबी टनल बनेगी। इस सुरंग निर्माण से दानोघाट को पिपलूघाट से जोड़ा जाएगा। नादौन शहर के समीप 620 मीटर लंबी टनल का निर्माण होगा। कांगड़ा टनल की लंबाई बढ़कर 160 मीटर हो जाएगी। इसके लिए दाएं ओर नई टनल का निर्माण होगा। इसके साथ ही घणाहट्टी के बाहर 1650 मीटर का बाइपास बनेगा। बाइपास के बीच दो टनल बनेंगी। फोरलेन का सबसे बड़ा बाइपास दाड़लाघाट में 14 किलोमीटर लंबा होगा। शालाघाट से दानोघाट होकर पिपलूघाट को जोड़ने वाला यह बाइपास सीधा भराड़ीघाट में निकलेगा। घुमारवीं शहर के बाहर छह किलोमीटर लंबे बाइपास का का निर्माण होगा। कुल 4.8 किलोमीटर का हमीरपुर बाइपास अब 10 किमी लंबाई का बनेगा। भोटा के समीप से बनने वाला नया बाइपास सीधा सलासी से जुड़ेगा। नादौन गगाल को मझीण चौक से जोड़ने के लिए अढ़ाई किमी लंबा बाइपास बनेगा। ज्वालामुखी माया होटल के समीप से मंदिर के दूसरे छोर की तरफ छह किमी लंबा बाइपास बनेगा, जो एसएसबी स्थित सपड़ी कैंप के आगे निकाला जाएगा। दौलतपुर कांगड़ा टनल के समीप दौलतपुर चौक के बाहर से दो किलोमीटर लंबा बाइपास बनेगा।

1106 भवन आएंगे फोरलेन की चपेट में

कछियारी से लेकर ज्वालामुखी तक के 40 किलोमीटर सड़क मार्ग में 1106 छोटे-बड़े भवन फोरलेन की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि इसकी एवज में जमीन सहित भवनों का 483 करोड़ मुआवजा मिलने का अनुमान है। जाहिर है कि धर्मशाला-शिमला फोरलेन मे मध्य आठ बाइपास बनेंगे। इनकी लंबाई 46 किलोमीटर होगी। इसके साथ ही आठ किलोमीटर लंबी आठ सुरंगों का निर्माण होगा। इसके चलते 223 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की फोरलेन की लंबाई 203 किलोमीटर रह जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!