धर्मशाला स्टेडियम में पसीना बहा रहे अर्जुन तेंदुलकर

निजी स्कूल बसों पर प्रशासन का शिकंजा

 धर्मशाला —नूरपुर स्कूल बस हादसे में बच्चों की मौत के बाद एक्शन में आई सरकार ने निजी स्कूलों की बसों की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने प्रदेश के लिए अपनी स्कूल वाहन पालिसी तैयार की है, जिसकी नोटिफिकेशन निजी स्कूलों को भी भेजी जा रही है। इस पालिसी के तहत ही निजी स्कूलों को अपने वाहन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। साथ ही सरकार ने सख्त रवैये के साथ कहा है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का खिलवाड़ नहीं हो सकता है।

सड़क हादसे में एसडीएम की धर्मपत्नी की मौत

आयुर्वेद अस्पताल चाहड़ी में कार्यरत डा.सोनिया की रानीताल में सड़क हादसें में मौत हो गई। डा. सोनिया एसडीएम नगरोटा सिद्धार्थ आचार्य की धर्मपत्नी थीं। इस सड़क हादसे में क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्टेडियम में सैलानियों का मेला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पहली पसंद बन गया है। धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटक स्टेडियम की खूबसूरती निहारने के लिए जरूर पहुंचते हैं। इस स्टेडियम को देखने के लिए अब पर्यटक प्रति व्यक्ति 20 रुपए शुल्क भी अदा कर रहे हैं। स्टेडियम में रोजाना 2500 से तीन हजार लोग पंहुच रहे हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन इन दिनों भारत के सबसे सुंदर स्टेडियम धर्मशाला में पसीना बहा रहे हैं। अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिटनेस कैंप में अर्जुन बतौर तेज गेंदबाज खेल की बारीकियों को सीख अपने खेल में और निखार ला रहे हैं। इस कैंप में अंडर-19 के देश भर के टॉप खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

बिगडै़ल मौसम ने अप्रैल में  लोगों को पहनाए गर्म कपड़े

मौसम में बदलाव के कारण इस बार अप्रैल माह में भी जिला भर के लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। अप्रैल माह में जहां गर्मी विकराल रूप धारण कर लेती थी, लेकिन इस बार अप्रैल माह में धौलाधार की पहाडि़यों पर बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण मौसम ठंडक बना हुआ है।

‘नक्क तेरे दो कोका’ गाना लांच

धर्मशाला – लाइविलिटी केएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले और यू-ट्यूब चैनल हिमाचली कल्चर एंड ट्रेडिशन पर रविवार को नया पंजाबी गीत नक्क तेरे दा कोका लांच किया गया। साथ ही हिमाचली संस्कृति पर आधारित गीत विमल ठेकेदारा ओ व धार्मिक गीत मां तेरे दरबार भी लांच हुआ। इन गीतों की लांचिंग अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जमानाबाद शाखा के प्रबंधक संजय गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रविवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में इन गीतों की लांचिंग की गई। इन गीतों के गीतकार व निर्देशक सुरिंद्र पनियारी, सह निर्देशक राकेश कुमार पनियारा, मुख्य सलाहकार विमल कपूर व गायक सतीश ठाकुर हैं।

 धर्मशाला के महत्त्वपूर्ण नंबर

उपायुक्त कांगड़ा – 01892-222103

अतिरिक्त उपायुक्त – 01892-223322

एडीएम कांगड़ा – 01892-223321

एसी कांगड़ा          – 01892-223319

एसडीएम धर्मशाला – 01892-223315

तहसीलदार धर्मशाला – 01892-223314

तहसीलदार इलेक्शन – 01892-223311

बीडीओ धर्मशाला – 01892-225820

पुलिस थाना – 01892-224883

क्षेत्रीय अस्पताल – 01892-222133

अग्निशमन विभाग – 01892-224992

रेडक्रॉस सोसायटी – 01892-224888

बिजली बोर्ड – 01892-222946

आईपीएच विभाग – 01892-224983

गगल एयरपोर्ट – 01892-232374

न्यायिक दूरभाष नंबर

जिला एवं सत्र न्यायालय – 01892-224878

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!