धूमल के सपने को सच करेंगे जयराम

कुल्लू —28 अप्रैल से शुरू हो रहे पीपल जातर मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घाटी में स्वागत करने की तैयारी पूरी कर ली है। ऐसे में यह पहला अवसर है, जब मुख्यमंत्री इस जिला स्तरीय मेले में शिरकत करेंगे। ऐसे में एशिया के सबसे बडे़ ओपन रंगमंच(लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र) में यह पहला अवसर होगा, जब यहां आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मेले में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के सीएम शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचने से लोगों में एक बार फिर कलाकेंद्र को फोल्डिंग छत मिलने की आस जगी है। यहां बता दें कि प्रदेश में रही भाजपा की धूमल सरकार के समय यह घोषणा की गई थी कि एशिया के सबसे बडे़ ओपन रंगमंच(लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र) को फोल्डिंग छत उपलब्ध करवाई जाएगी। लिहाजा, एक बार फिर लोगों में इस घोषणा को लेकर आस बंधी है कि शायद सीएम जयराम ठाकुर के कुल्लू-मनाली के इस पहले दौरे में लोगों को यह सौगात मुहैया करवा दी जाए। यहां बता दें कि प्रदेश में ओपन एयर रंगमंच (लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र) पहला ऐसा रंगमंच है, जहां दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से अधिक है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के जहां रंगारंग कार्यक्रमों को इस कलाकेंद्र में ही अंजाम दिया जाता है, वहीं देश-विदेश से आए कलाकार इस रंगमंच के माध्यम से ही अपनी कला व जौहर को प्रस्तुत करते हैं। अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धूमल सरकार की उक्त घोषणा को कायम रखते हुए पूरा करने का वादा करते हैं तो यह प्रदेश का पहला ऐसा कलाकेंद्र होगा, जहां की छत हाईटेक्नोलॉजी से लैस होगी और बारिश के समय जहां यह ओपन एयर रंगमंच इंडोर में तबदील हो जाएगा, वहीं मौसम साफ होते ही यह रंगमंच अपनी पुरानी स्थिति में आ जाएगा। हालांकि जिला से एक कैबिनेट मंत्री  होने से लोगों को यह उम्मीद है कि जयराम सरकार लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र को एक नए प्रारूप में ढालेगी। बहरहाल 28 अप्रैल को पीपल जातर मेले का आगाज करने पहुंच रहे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के स्वागत की जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई है। उधर, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत का कहना है कि नगर परिषद द्वारा आयोजित पीपल जातर मेले में पहली बार प्रदेश मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले आज तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि इस जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ करने के लिए खुद मुख्यमंत्री पहुंचे हों। लिहाजा, सीएम के आने से लोगों की उम्मीदें भी दो गुनी हो गई हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!