नगवाई के बहा गांव में डायरिया ने 27 लिटाए

By: Apr 29th, 2018 12:25 am

मंडी,  औट— ग्राम पंचायत नगवाईं के बहा गांव में 27 लोग एक साथ डायरिया की चपेट में आ गए। इनमें से दो मरीज कुल्लू अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक महिला मरीज नगवाई में भर्ती थी, जिसे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि गांववासियों ने जिस पानी का इस्तेमाल किया था, वह आईपीएच की सप्लाई का है या किसी प्राकृतिक स्त्रोत का। फिलहाल जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराधा शर्मा ने टीम सहित गांव का दौरा किया है। गांव में ओआरएस के पैकेट, दवाइयां बांटने के साथ ही उबाल कर ही पानी पीने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सामने यह मामला आया है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि डायरिया फैलने से पहले मोरी नाला में पानी के सोर्स में मृत सांप पाया गया था। दूषिद पानी का इस्तेमाल करने के बाद गांववासियों को उल्टी और दस्त लगना शुरू हो गई। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाई के डाक्टरों के दल ने गांव का दौरा किया। गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत नगवाई कौशल्या ठाकुर भी मौके पर मौजूद रही। पंचायत की प्रधान ने पानी के सोर्स में मरा हुआ सांप होने की बात की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अनुराधा शर्मा के मुताबिक स्थित नियंत्रण में है। इलाके का दौरा कर लिया गया है। स्थानीय गांववासियों में रूप लाल,  तलबे राम,  गुड्डी देवी,  दौलत राम,  प्रकाश चंद,  उमेश चंद,  रोशन लाल,  सुनील कुमार,  अनंत राम शर्मा,  टेक चंद,  ब्रहमा नंद,  हेम सिंह,  ज्ञान चंद आदि ने बताया की गांववासियों ने पीने के पानी की सप्लाई मोरी नाला से लाई गई है। यहां से पानी खुले स्त्रोत से ही हैं। इस बारे में कई बार आईपीएच विभाग को स्रोत को पक्का बनाने के बारे में मांग की है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कदम उठाए नहीं गए है।

गांव के लोग अपनी बनाई  स्कीम का पानी प्रयोग कर रहे हैं। इस स्कीम का रखरखाव भी गांव के लोग स्वयं करते हैं। जानकारी मिलने के बाद विभागीय दल ने स्कीम की क्लोरिनेशन कर दी है। झीड़ी, पनारसा नगवाईं उठाऊ पेयजल योजना के तहत इस गांव को पानी की आपूर्ति शीघ्र की जाएगी

कर्म चंद ठाकुर  एसडीओ, आईपीएच सब-डिवीजन पनारसा

स्वास्थ्य विभाग का दल शुक्रवार को ही गांव के लिए रवाना कर दिया गया था। शनिवार को भी टीम ने गांव का दौरा किया है। गांव में दवाइयां वितरित कर दी हैं। विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है

डा. जीवानंद चौहान, सीएमओ मंडी

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App