नग्गर में भारत-रूस रिश्तों की 90वीं वर्षगांठ

पलीकूहल —अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में त्रिदिवसीय भारत और रूस के रिस्तों की 90वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है। कार्यक्रम पहली मई तक मनया जाएगा। शनिवार को भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव बतौर मुख्यातिथ उपस्थित रहे। रूस के राजदूत तथा एंबैसी से आए हुए अतिथियों ने रौरिक आर्ट गैलरी को देखा। वहीं, इसके उपरांत रशियन राजदूत एवं अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर के उपाध्यक्ष और जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम  डा. अमित गुलेरिया तथा नग्गर पंचायत प्रधान सुशमा शर्मा और पंचायत प्रतिनिध्यियों के साथ बैठक की गई, जिसमें कई विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई, वहीं थियेटरीकल स्टेज पर कार्यक्रमों का उद्घाटन रशियन राजदूत और एसडीएम कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया।  हैलेना रौरिक आर्ट अकादमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत ट्रस्ट की ओर से मुख्यातिथि रशियन राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने  ट्रस्ट को रशियन दूतावास की ओर से हर संभव सहायता देने की घोषणा की। इस मौके पर एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कुल्लू घाटी के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों और हैलेना रौरिक अकादमी के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर रशियन एंबैंसी की सांस्कृतिक कांउसलर नाना मैगेलाडजे, ट्रस्ट की ओर से रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना, अमर जीत, शेरू बाबा, रशिया की ओर से आए अन्य मेहमान, नग्गर गांव की प्रबुद्ध जनता उपस्थित रही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रशियन राजदूत निकोलाई कुदाषेव को हिमाचली टोपी और मफलर पहना कर कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर हिमाचल सरकार के वन, परिवहन एवं खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री गोविंद ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!