नप कार्यालय में जल्द लगेगी बायोमीट्रिक मशीन

 ऊना —कूड़ा उठाने वाली लेबर पर शिकंजा कसने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष ने अब आफिस में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का फैसला लिया है। एक सप्ताह के भीतर यह मशीन परिषद कार्यालय में स्थापित कर दी जाएगी। नप अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने बताया कि करार के समय कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार ने 56 मजदूरों लगाने की बात कही थी, लेकिन जब भी इसकी लेबर की हाजिरी लगाई गई तो हर बार मजदूरों की संख्या कम ही निकली है। इसके चलते अब बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब हर माह ठेकेदार को पेमेंट करने से पहले बायोमीट्रिक प्रणाली में मजदूरों की अटेंडेंस व काम की प्रोग्रेस की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही ठेकेदार को काम के हिसाब से पेमेंट होगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लेबर के साथ-साथ नगर परिषद के जितने भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं, उनकी हाजिरी भी अब बायोमीट्रिक प्रणाली से ही लगेगी। इस कंपनी को बायोमैट्रिक मशीन लगाने का टेंडर दिया है उसने कर्मचारियों के फिंगर प्रिंट व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।