नांडी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग

By: Apr 7th, 2018 12:01 am

स्यांज – ग्राम पंचायत नांडी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मदर पंचायत स्यांज से ग्राम पंचायत नांडी वर्ष 1973 में अलग हुई थी और ग्राम पंचायत नांडी से दो पंचायतें ग्राम पंचायत छपराहण और ग्राम पंचायत वैला बनी। आज भी नांडी पंचायत की जनसंख्या लगभग अढ़ाई हजार के आसपास है और उक्त दोनों पंचायतों के भी अधिकांश गांव के लोग भी इसी पंचायत के केंद्र बिंदु के दायरे में आते हैं। आज 45 वर्ष के बाद भी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के उपचार करने के  ग्राम पंचायत स्यांज लगभग दस किलोमीटर अयर्वेदिक हैल्थ सेंटर, सीएचसी गोहर 22 किलोमीटर, जिला अस्पताल मंडी तीस किलोमीटर स्वास्थ्य संबंधी उपचार करने के लिए जाना पड़ता है। ज्यूणी खड्ड के किनारे स्थित नांडी पंचायत की मांग प्रबल हो रही है। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत सरोआ, तांदी, छपराहण, वैला की आबादी दस हजार से ज्यादा बनती है और हर पल 108 का सहारा ले कर गोहर या मंडी जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र के बराबर हैं। ग्रामीणों में पूर्व उपप्रधान दीनानाथ शर्मा ने कहा कि इस सेशन में सरकार आयुर्वेदिक हैल्थ सेंटर नांडी को दे देती है तो वह अपना भवन कमरा रेंट फ्री देने के लिए भी तैयार हैं। उधर, युवक मंडल प्रधान बालक राम, भारतीय नरेंद्र नमो संघ मीडिया प्रभारी बाल कृष्ण शर्मा,प्रधान नागण देवी, उपप्रधान फता राम, पूर्व प्रधान कांशीराम, पूर्व प्रधान हरि सिंह, भूपेंद्र पाल, हेम राज, चेत राम व अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री, विधायक विनोद कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि कई वर्षों पुरानी ग्राम पंचायत का सर्वेक्षण करके प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने के कृपा करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App