नादौन में पुलिस पहरे में हुआ अंतिम संस्कार

नादौन— नादौन में जलने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस पहरे के बीच उसके ससुराल कोटला में अंतिम संस्कार किया गया। मायके वालों ने सारे रिवाज ससुरालियों के घर में निभाए, लेकिन ससुराल से किसी को भी हाथ तक नहीं लगाने दिया। उन्होंने ससुराल के गांव के लोगों को चेतावनी दी कि कोई भी श्मशानघाट तक न आए। वहीं, लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इससे पहले उपमंडल के कोटला गांव में हुई युवती की मौत मामले में थाना परिसर में शव को लेकर हंगामा हो गया। हालात बेकाबू होता देख पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। मायके पक्ष के लोग शव का ससुराल में दाह संस्कार नहीं करना चाहते थे। उनका कहना था कि शव का अंतिम संस्कार कालेश्वर मंदिर में किया जाए। मायक पक्ष के लोग शव को साथ लेकर जाने पर अड़ गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा तथा डीएसपी रेणु शर्मा ने किसी तरह से लोगों को समझाया तथा वहां से हटने को तैयार किया। मायके वालों का कहना था कि वे न तो मायके में अंतिम संस्कार करेंगे और न ही ससुराल में। अंतिम संस्कार की रस्म कालेश्वर महादेव मंदिर में निभाई जाएगी। काफी देर के बाद देर सायं तक वह युवती के ससुराल में दाह संस्कार करने पर राजी हुए। युवती के चार माह के बेटे को दोनों पक्षों की सहमति के साथ युवती के पति के बुआ के बेटे के हवाले पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। एसपी हमीरपुर रमन मीणा ने बताया कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।  देर सायं पुलिस के सख्त पहरे में युवती के ससुराल के गांव कोटला में युवती अंतिम संस्कार कर दिया गया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने डीएसपी रेणु शर्मा की अगवाई में पुख्ता इंतजाम किए थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!