नाहन में पाकिस्तान मुर्दाबाद

लाड़ले की पार्थिव देह को देखते ही फूटा लोगों का गुस्सा

यशवंतनगर — सिरमौर के जांबाज शहीद अजय कुमार का बुधवार को उनके पैतृक गांव थुरनधार में राजकीय सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव थुरनधार में गिरि नदी की सहायक नदी के तट पर अंतिम विदाई दी गई। शहीद के पिता सुरेश कौंडल ने बेटे को मुखाग्नि दी। गौर हो कि अजय कुमार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में 42-राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। सोमवार रात्रि को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अजय को सिर में गोली लगी, जिसके चलते उसने आर्मी बेस कैंप में आखिरी सांस ली और शहीद हो गए। अजय कुमार जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील की कोटला-पंजोला पंचायत के थुरनधार गांव के रहने वाले थे। 25 जून, 1992 को जन्मे अजय 21 सितंबर, 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। अभी अजय को सेना में भर्ती हुए चार साल ही हुए थे कि वह वतन पर कुर्बान हो गए। बुधवार को अजय के पैतृक गांव थुरनधार में सैकड़ों क्षेत्रवासियों, पुलिस प्रशासन व सेना के जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा, पुलिस उप-अधीक्षक बबीता राणा तथा सैन्य अधिकारियों द्वारा  सैनिक अजय कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को सेना के विशेष विमान से नाहन लाया गया, जहां उपायुक्त सिरमौर व सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गौर कि  रोड सेफ्टी क्लब व अन्य लोगों ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पड़ोसी देश के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली।  सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल देवव्रत आचार्य, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देशभूमि पर कुर्बान होने वाले वीरों का बलिदान हमेशा याद रहेगा

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!