निर्मल ग्राम पंचायत के एक वार्ड में गंदगी

जंगल में डंप किया जा रहा कूड़ा-कर्कट, वन संपदा को पहुंच रहा नुकसान

कुफटाधार – प्रधानमंत्री निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार विजेता ग्राम पंचायत पगोग का एक वार्ड गंदगी के आगोश में है। पुरस्कार विजेता ग्राम पंचायत पगोग के वार्ड बड़श का कूड़ा जंगल में डंप किया जा रहा है। जंगल में कूड़ा डंप करने से जहां जंगल कूड़े से भरने लगा है, वहीं खुले में कूड़ा फेंके जाने से प्राकृतिक वन संपदा को भी नुकसान पहुंच रहा है। बताते चलें कि वर्ष 2007-08 में ग्राम पंचायत पगोग को निर्मल ग्राम पंचायत के पुरस्कार से नवाजा गया था। सरकार द्वारा पंचायत के सभी क्षेत्रों में बेहतर सफाई-व्यवस्था के लिए उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया था, मगर मौजूदा समय में वार्ड के कई क्षेत्रों में घरों से कूड़ा उठाने सहित घरों से निकलने वाले कूडे़ के निष्पादन की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। पंचायत के बड़श वार्ड में घरों से निकलने वाला कूड़ा साथ लगते जंगल के नाले में फेंका जा रहा है। जंगल व नाला गंदगी से भर गया है। इससे प्राकृतिक वन संपदा को भी नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि पंचायत द्वारा पूर्व में नगर निगम शिमला के सहयोग से डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना को आरंभ करने का प्रयास किया गया था, मगर पंचायत में यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है, जिसके चलते मौजूदा समय में प्राकृतिक वन संपदा इसकी भेंट चढ़ रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!