नेरवा में बोलेरो गिरी, 6 की मौत

By: Apr 20th, 2018 12:10 am

नेरवा, चौपाल — शिमला के नेरवा-रानवी मार्ग पर गुरुवार को एक बोलेरो के तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई व दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने बताया कि बोलेरो गाड़ी (एचपी 08 ए-0635) पौडि़या से नेरवा की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह रानवी से दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल ने नेरवा अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान सुनील (32) पुत्र नरेंद्र गांव गजटाडी (पौडि़या), राजेंद्र गजटा (58) पुत्र मंगत राम गांव बुडच (पौडि़या), कलावती (47)पत्नी रविंद्र सिंह गांव रानवी (पौडि़या), शांता देवी (55) पत्नी नाथू राम  गांव पौड़न (पौडि़या), देवी सिंह (65) पुत्र देबू राम गांव रानवी (पौडि़या), कल्पना (45) पत्नी जय लाल  गांव पौड़न (पौडि़या) के रूप में हुई है। इनमें से कल्पना ने नेरवा अस्पताल में अंतिम सांस ली। हादसे के दो घायलों पारस (23) पुत्र प्रेम चंद गांव गजटाडी व चालक अरुण पुत्र नरेंद्र सिंह को नेरवा अस्पताल लाया गया। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए पारस को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। दुर्घटना का पता चलते ही डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा व तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।्र तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए व घायलों को पांच-पांच हजार रुपए बतौर फौरी राहत प्रदान किए। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने बताया कि नेरवा थाना में आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App