नौणी चौक पर दो युवकों से नशा बरामद

6.44 ग्राम चिट्टा और 7.13 ग्राम चरस पकड़ी, स्पेशल टास्क फोर्स को मिली कामयाबी

नम्होल – नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद के तहत पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। नौणी चौक पर दो युवकों के कब्जे से हेरोइन-चिट्टा और चरस बरामद की गई है। 6.44 ग्राम हेरोइन व चिट्टा और 7.13 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रोबेजनल वात्सला गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम के इंचार्ज संजीव पुंडीर ने अपनी टीम के साथ बिलासपुर, लखनपुर व नौणी चौक पर गश्त पर थे। गश्त के दौरान रात्रि 11 बजे के आसपास दो युवक दिखाई दिए जो कि पुलिस को देखकर छिपने और भागने की कोशिश कर रहे थे। थाना सदर व पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने तुरंत दोनों पर शिकंजा कसा और काबू कर लिए। राहगीर गवाहों की  मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई और दीपक चंदेल बैरी दड़ोला तथा अमन कौंडल रौड़ा सेक्टर से 6.44 ग्राम हेरोइन-चिट्टा व 7.13 ग्राम चरस बरामद हुई है। गौरतलब है कि बिलासपुर में पिछले कुछ दिनों से पुलिस चिट्टे के साथ ही युवाओं को पकड़ रही है, जिससे एक बात को साफ  हो गई है कि पंजाब के बाद अब बिलासपुर में भी चिट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है। इसकी चपेट में युवा आ रहे हैं, जिसको खत्म करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है और नशा करने व बेचने वालों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिलासपुर पुलिस एसपी बिलासपुर अशोक कुमार और पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम के इंचार्ज संजीव पुंडीर ने बताया कि केवल पुलिस की कार्रवाई से ही नशा नहीं रुकेगा, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा, तभी नशे को खत्म किया जा सकता है। उधर, एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को एक गत रात्रि दो युवकों से हेरोइन, चिट्टा व चरस पकड़ी है। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और उनके ऊपर कार्रवाई जारी है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!